12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ में चल रहे 15 दिवसीय एकीकृत...

रामगढ़ – कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ में चल रहे 15 दिवसीय एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र देकर किया गया

रामगढ़: कृषि विज्ञान केन्द्र, माण्डू, रामगढ़ में चल रहे 15 दिवसीय एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण के तीसरे बैच का समापन दिनांक 07 दिसम्बर, 2020 को किया गया।
केन्द्र के प्रभारी डाॅ. दुष्यन्त कुमार राघव ने बताया कि इस प्रषिक्षण कि शुरूआत 23 नवम्बर 2020 को माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा कि गरिमामय उपस्थिति में कि गई थी। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले के 40 पैक्स अध्यक्ष/सस्दयों को को उर्वरक संबंधि विस्तृत जानकारी दी गई तथा पौधों के विकाष के लिए पानी, खाद एवं सूक्ष्म जीवों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रषिक्षण में जैविक खाद के महत्व को भी बताया गया तथा यह कहा गया कि वे किसानों को जैविक खेती के बारे में अवष्य बताये। प्रषिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्य संस्थाओं से विषेषज्ञों को बुलाया गया था। जिससे उन्हें उच्च स्तर का ज्ञान वर्धन किया जा सके।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ब्रजेष्वर दुबे, संयुक्त निदेषक कृषि छोटा नागपुर प्रमंडल ने कहा कि खाद की उचितमात्रा फसलों एवं मिट्टी दोनों के लिए लाभकारी है और उन्होंने प्रषिक्षणर्थीयों को इस प्रषिक्षण में प्राप्त जानकारी समुचित उपयोग कर खाद की महत्ता एवं उचितमात्रा के बारे में किसानों तक पहुॅचाने कि सलाह दी।
केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. धर्मजीत खेरवार ने कहा कि यह एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन का तीसरा बैच है और आगे भी इस प्रकार के प्रषिक्षण को केन्द्र के द्वारा कराये जाने के प्रयास किया जायेगा जिससे उर्वरक के विषय में जानकरी को अधिक से अधिक विस्तारित किया जा सके।
प्रषिक्षण का समापन प्रषिक्षणर्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। इस मौके पर केन्द्र के सन्नी, आशिष, बालमुचू, एवं शशि कांत चैबे समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments