16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - कोरोना से बचाव व मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़-नाटक का मंचन...

खूंटी – कोरोना से बचाव व मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़-नाटक का मंचन कर लोगों को किया जा रहा है जागरुक

उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार जिला जनसंपर्क कार्यालय, खूंटी के तत्वावधान में सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के प्रखंडों के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय भाषा में नुक्कड़-नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को कोविड़-19 से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 से अवगत कराया जा रहा है।
आज दिनांक 10.12.2020 को जयराम सांस्कृतिक दल, खूंटी, अल्मा मेटर सोसाइटी, रेवा, प्रज्वलित विहार, कर्रा सहित अन्य सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा खूंटी प्रखंड के बिरहू ग्राम, कर्रा प्रखंड के जम्हार बजार व जम्हार चैक, अड़की के सरगेया ग्राम सहित अन्य चिन्हित किये गये साप्ताहिक हाट-बाजारों व गांवों में गीत-नाट्य के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना व अपने परिवार व अन्य लोगों का बचाव कैसे करें। लोगों को जानकारी दी गई कि कोविड़-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा फेस मास्क का उपयोग करें।

Most Popular

Recent Comments