18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त...

साहिबगंज – संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त ने किया बैठक

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2021 के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी हीरालाल मंडल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक कि गई।
बैठक में परखण्डवार विभिन्न बूथों के निर्वाचक निबंधन पदधिकारोयों से सभी फ़ॉर्म के लिए प्राप्त आवेदन की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों से जेंडर रेश्यो का सही आकलन करने का निर्देश दिया एवं प्रखण्ड के विभिन्न बूथों में पुनरीक्षण कार्य से संबंधित आवेदन की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान ईआरओ एवं एईआरओ को बूथ पर जाकर बीएलओ द्वारा किये गए कार्य फॉर्म कलेक्शन की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान सभी को चिन्हित बूथों जहां जेंडर रेश्यो कम है में कार्य सुधार कर अपना शत प्रतिशत देने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे पुनरीक्षण कार्य को गम्भीरता से लेते हुए 15 दिसम्बर तक रणनीति बनाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।

Most Popular

Recent Comments