18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - जसीडीह पुलिस ने किया ट्रैक्टर चोरी का उद्भेदन एसपी ने...

देवघर – जसीडीह पुलिस ने किया ट्रैक्टर चोरी का उद्भेदन एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी जानकारी

देवघर। जसीडीह पुलिस व सिकंदरा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया से हुई ट्रैक्टर चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया हैं। जसीडीह थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते दिनों जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया निवासी रामभजो यादव का ट्रैक्टर चोरी हो गया था। जिस्की शिकायत पर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की प्राथिमिकी दर्ज की गई थी। जसीडीह पुलिस वायरलेस कर सीमा सील करने का अनुरोध सभी सीमावर्ती थाना प्रभारी से किया जिसके उपरांत उसी दिन कटोरिया पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तीन व्यक्ति चोरी के ट्रैक्टर के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि मास्टर माइंड भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा के निर्देश पर जसीडीह पुलिस रेस में आई और कटोरिया पहुंचकर पकड़े गए सिकंदरा थाना क्षेत्र के तुलाडीह गांव निवासी सोनू कुमार सिन्हा , घनश्याम कुमार एवम धरसंडा गांव निवासी पंकज यादव से पूछताछ किया जिसमें जसीडीह के सौरभ कुमार देव की एक अन्य ट्रैक्टर चोरी की जानकारी दी तथा अपने अन्य साथियों का नाम बताया तब जसीडीह पुलिस तथा सिकंदरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मास्टर माइंड संतोष यादव की गिरफ्तारी की और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर कुख्यात अपराधी पुकारी यादव की भी सलिप्ता एक दोनो कांड में बताई। दोनो थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर पुकारी यादव को भी गिरफ्तार किया तथा उसके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 17 राउंड जिंदा गोली, दो खोखा सहित एक स्विफ्ट कार भी बरामद किया। साथ ही हुई चोरी के दूसरे ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है। श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि पुकारी यादव पर सिकंदरा थाना में आर्म्स एक्ट की अलग प्राथिमिकी दर्ज कर कारवाही की जा रही हैं। तथा पुकारी यादव को जमुई न्यायायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत कर उनके आदेश पर उसे जेल भेजा जाएगा। वहीं गिरफ्तार अन्य आरोपी संतोष यादव, घनश्याम कुमार, सोनू कुमार सिन्हा, पंकज कुमार को उक्त दोनों चोरी कांड का अप्राथमिकी आरोपी बनाकर उसे न्यायायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर उसे जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई हैं।

Most Popular

Recent Comments