मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2021 के कार्य की जानकारी हेतु संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने साहिबगंज जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बूथ नंबर 88 पुलिस लाइन, बूथ नंबर 64 श्रीराम चौकी,एवं विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों में उपस्थित बीएलओ से उनके बूथ में मतदातों के नाम सुधार, इपी रेश्यो, जेंडर रेश्यो, नाम रद्दीकरण, आदि से संबंधित पूछताछ की।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर की उपस्थिति एवं विभिन्न फॉर्म के संबंध में जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने सभी बीएलओ को फैमिली रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया तथा बीएलओ से कहा की पारिवारिक रजिस्टर बनाने से परिवार में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं का पता चल सकेगा एवं मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो सकेगा।
निरीक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।