16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - उप विकास आयुक्त द्वारा रानीडीह पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर...

देवघर – उप विकास आयुक्त द्वारा रानीडीह पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया

दिनांक-10.12.2020 को उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा द्वारा करौ प्रखंड अंतर्गत रानीडीह पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय में उपस्तिथ रोकड़ पंजी, लेखा, उपस्थिति पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी आदि पंजियों की जांच करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पंजियों को अद्यतन करने का निदेश दिया। इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि, यह सुनिश्चित कराएं की सभी कर्मी समय पर कार्यलय में उपस्थित होकर अपने-अपने कार्यो का निष्पादन करें। किसी भी ग्रामीण को बेवजह बार बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़े ।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत कार्यालय रानीडीह का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया गया। पंचायत कार्यालय में साफ-सफ़ाई नही रहने पर पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए पंचायत भवन में नियमित रूप से साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत कार्यालय में अभिलेखों एवं पंजियों के जांच के क्रम में सही तरीके से संधारण न करने पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे रानीडीह पंचायत में मनरेगा योजना के तहत TCB निर्माण योजना एवं डोभा निर्माण योजनाओ , खेल मैदान निर्माण ,बिरसा हरित ग्राम योजना के साथ विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर TCB निर्माण योजनाओ में खोदे गए मिट्टी को सही सही नही रखने और TCB गहराई मानक के अनुरूप नही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित कनीय अभियंता, पंचायत सचिव एवम ग्राम रोजगार सेवक से राशि वसूली करते हुए योजनाओं को मानक के अनुरूप तैयार कराते हुए संबंधित सभी कर्मियों को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देश दिया गया कि प्राकलन के अनुसार योजनाओ का क्रियान्वयन कराते हुए योजना को ससमय पूर्ण करें। खेल मैदान निर्माण योजना का निरीक्षण के दौरान कार्य बंद पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिलंब कार्य प्रारंभ करते हुए 15 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करते हुए फोटो भेजने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना में पौधों पर H टेका नही लगाया गया है और intercropping भी नही किया जा रहा है को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी पौधा में H टेका लगाया जाए तथा लाभुकों को प्रेरित करते हुए INTERCROPPING कराया जाए। तथा बागवानी में पटवन हेतु सिंचाई कूप जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। साथ ही सभी बागवानी योजना के लाभुकों को COMPOST PIT योजना भी दिया जाए।
इसके अलावे उपविकास आयुक्त द्वारा करौं प्रखण्ड अन्तर्गत 14 वें वित्त आयोग मद से निर्मित SOLAR WATER SUPPLY योजना का निरीक्षण करते हुए इसका रख रखाव एवम समय समय पर मरम्मती के संबध में एवं प्रत्येक टोला, गांव में कम से कम पांच सोक्टफीट एवं COMPOST PIT निर्माण का कार्य अविलम्ब प्रारंभ कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही दीदी वाड़ी योजनाओ को जल्द से जल्द स्वीकृति देते हुए कार्य प्रारंभ कराये जाने की बात कही गई।

Most Popular

Recent Comments