26.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - 10 दिवसीय बकरी पालन कार्यक्रम का आर.सेटी. खूंटी में समापन...

खूंटी – 10 दिवसीय बकरी पालन कार्यक्रम का आर.सेटी. खूंटी में समापन समारोह

बैंक ऑफ इंडिया,आर.सेटी.खूंटी में बकरी पालन कार्यक्रम के अंतर्गत रनिया प्रखंड के डाहु पंचायत के लोआ ग्राम से आये 17 लाभुको का 10 दिवसीय प्रशिक्षण 03-12-2020 से 12-12-2020 तक किया गया, जिसका समापन आज दिनांक 12-12-2020 को किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन से संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें मुख्यतः बकरी पालन से जुड़ी बीमारियाँ व समस्याएँ, उनका निवारण, विभिन्न प्रकार के बकरी के नस्लें और उनका टीकाकरण संबंधी जानकारी दी गयी।
इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के प्रशिक्षक श्री सुशील कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय से भी जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराया।
वित्तीय प्रशिक्षक श्री बिक्रम नायक ने बैंक संबंधी विभिन्न बीमा योजनाओं तथा ऋण संबंधी जानकारी भी दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी,रनिया श्री डाव संजय कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की और हौसला अफजाई करते हुए उनको व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Most Popular

Recent Comments