आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग के तहत होने वाले विकास कार्यों कि समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
■प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा…
बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने प्रखंडवार वितीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत आवासों कि जानकारी प्राप्त की एवं स्वीकृति के लिए लंबित आवासों का कारण जाना।
उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को योग्य लाभुकों को तत्काल आवास स्वीकृत करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने अभी तक किए गए रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्राप्त करते हुए लंबित रजिस्ट्रेशन तथा जिओ टैग को बढ़ाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा आवास प्लस एवं आधार सीडिंग की जानकारी ली एवं इनमे हुए प्रगति कि समीक्षा की तथा डुप्लीकेसी न हो कि जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने इंदिरा आवास कि समीक्षा करते हुए लंबित आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
■दीदीबाड़ी योजना कि समीक्षा..
बैठक में दीदीबाड़ी योजना कि समीक्षा करते हुए योजना अंतर्गत प्रखंडवार हुई प्रगति कि जानकारी ली।
मौके पर उन्होंने जेएसएलपीएस के डीपीएम ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना लक्ष्य के अनुरुप कुल चयन किये गए योजना कि जानकारी ली तथा उन्होंनने लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लाभुकों का चयन पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा बीपीओ एवं जेएसएलपीएस के डीडीएम के द्वारा सभी लाभुकों के दस्तावेज का कार्य पूर्ण कर एमआईएस में इन्ट्री कराने का निर्देश दिया।
■मनरेगा अंतर्गत रेनवाटर हार्वेस्टिंग योजना कि समीक्षा…
बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत रेनवाटर हार्वेस्टिंग चयन में प्रगति कि समीक्षा करते हुए सभी सरकारी विद्यालय, सरकारी कार्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र आदि में योजना अंतर्गत रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का निर्दश दिया तथा सात दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान नए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कि स्थिति, भूमि कि उपलब्ध्ता पोषण क्षेत्र में भूमि चिहितिकरण आदि कि समीक्षा कि गई।
इसके अलावे पीडी जेनरेशन, लेबर इंगेजमेंट, कि समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।