10.1 C
New Delhi
Wednesday, December 25, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - तंबाकू नियंत्रण के संबंध में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा चलाया...

रामगढ़ – तंबाकू नियंत्रण के संबंध में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा चलाया गया जांच अभियान

रामगढ़: अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिश्री जी के निर्देश पर शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकड़ा द्वारा चितरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर दुकानों में छापेमारी की गई।
डॉ लकड़ा द्वारा दुकानों का औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित पान मसालों के पैकटों को जब्त करने के उपरांत उन्हें नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि जांच सैम्पलों में मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण पान पराग पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री वितरण पर 1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही दिनांक 10 जून 2020 के बाद से उपरोक्त उत्पादों के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से अवैध माना गया है।

Most Popular

Recent Comments