देवघर: मोहनपुर प्रखंड के मलहरा गांव में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील खवाड़े थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, मुखिया इंदर महथा, अन्नपूर्णा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रामेश्वर चक्रवर्ती, मुखिया प्रतिनिधि सुशील महथा, प्रकाश भारद्वाज, दीपक दुबे, बादल सिंह, बबलू बलियासे, मनोज पांडे समेत कई नेता कार्यक्रम में उपस्थित थे। टूर्नामेंट MPL-4 का उदघाटन मैच माँ अम्बे होंडा और सनराइज इलेवन के बीच खेला गया जिसमें माँ अम्बे होंडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के खेल में 165-9 का एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने आये बल्लेबाज लोकनाथ ने मात्र 27 गेंदों में 62 रन बनाए। जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गोलू ने 3 छक्के और 1 चोके की मदद से 35 रन बनाए। सनराइज की तरफ़ से राजीव अग्रवाल ने 3 ओवर में 5 रन देकर 4 कीमती विकेट अपनी टीम के लिए निकाले। नितेश ने 2 विकेट लिए।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज इलेवन के सलामी बल्लेबाज़ राजेश और निगम ने टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे। बाद में बास्की ने टीम को संभालते हुए 27 रन बनाए। राजीव अग्रवाल ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बना डाले। राजीव की पारी में 4 छक्के और 1 चौके शामिल थे। और इस तरह सनराइज इलेवन ने 2 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर लिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील खवाड़े ने इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उद्घाटन मैच में हर चौके, छक्के, अर्धशतकीय पारी और विकेट पर नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। जिसमें दोनों तरफ के खिलाड़ियों के बीच कुल 8000/- रुपये की नकद राशि मैच समाप्ति के बाद दिया गया।