देवघर: आरजेडी के युवा जिला अध्यक्ष रितेश भारती के द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। गुडलक इंटरप्राइजेज धनबाद के ऊपर जिले में घटिया जल मीनार लगाने के आरोप में उपायुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है।
पत्र में लिखा गया है कि जिले के सभी प्रखंड के पंचायतों में गुडलक इंटरप्राइजेज कंपनी के द्वारा घटिया किस्म का समान लगाकर ठगी किया जा रहा है। प्राकालन विपरीत कार गुडलक कंपनी के द्वारा लिया गया है। इनके द्वारा लगाया गया सभी जल मीनार लोहे का कंटेस्टर एवं ऐ सी पंप का लगाया गया है, जबकि प्रावधान के अनुसार एलमुनियम स्ट्रक्चर एवं डीसी पंप लगाया जाना था। सोख्ता एवं चबूतरा केवल नाम मात्र बनाया गया है। धनबाद जिले से देवघर जिले में आकर पिछले 3 वर्षों से सभी प्रखंड से पंचायतों में लेकर पंचायत के सभी पंचायत सचिव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का बढ़ावा दे रहा है ।
उदाहरण स्वरूप देवघर प्रखंड के ग्राम पंचायत गौरीपुर पिछड़ी वाद चांदडीह मैं पंचायत सचिव वासुदेव यादव के मिलीभगत से गुडलक कंपनी का बिचौलिया एजेंट बनकर काम कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय से उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।