16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - 13-मधुपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संभावित उप-चुनाव के संदर्भ में...

देवघर – 13-मधुपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संभावित उप-चुनाव के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन

13-मधुपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संभावित उप-चुनाव के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी।
उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को शीघ्र ही उप निर्वाचन सम्पन्न कराने संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानदण्डों के आलोक में सभी आवश्यक कोषांगों के गठन का निर्देश दिया।
उन्होंने चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक वाहनों के अनुमानित संख्या का आकलन करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया। उन्होंने चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से अनुमानित आवश्यक बजट का आकलन करने का भी निदेश अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने स्पष्ट निदेशित करते हुए कहा कि किसी भी निर्वाचन के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसे सुनिश्चित करें।
बैठक के आरंभ में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशालदीप खलखो ने गत मधुपुर विधानसभा चुनाव मंे की गयी तैयारियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में सहायक मतदान केन्द्रों बनाये जाने हैं और इसे प्राप्त दिशा-निदेशों के आलोक में सुनिश्चित कर लिया जायेगा।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले विधान सभा चुनाव में 13-मधुपुर निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 409 बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराये गये थे। कोविड संक्रमण के कारण एवं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेशों के आलोक में 91 सहायक मतदान केन्द्र बढ़ाये जा सकते हैं। इस प्रकार कुल 500 बूथों पर चुनाव संम्पन्न कराये जा सकते हैं।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि पिछले मधुपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 73.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इसमे वृद्धि सुनिश्चित की जायेगी। सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। महिला, दिव्यांग, फस्र्ट टाईम वोटर, सीनियर सिटिजन आदि मतदाधिकार का प्रयोग कर सकें।

Most Popular

Recent Comments