38.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

साहिबगंज – जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अटल पेंशन योजना कि जानकारी ली जिसमे बताया गया कि 293 आवेदन प्राप्त हुए हैं इस संबंध में उपायुक्त ने उन्हें योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैंक लिंकेज की वर्तमान स्थिति, इस वितीय वर्ष कितने बैंक खाते खोले गए, कितने महिलाओं को एसएचजी समूह से जोड़ा गया कि जानकारी ली।
बैठक में बताया गया कि अभी तक कुल 97 हज़ार खाते खोले गए हैं तथा इस वर्ष 54 हज़ार व्यक्तिगत खोले गए हैं। एवं 726 एसएचजी समूह बनाये गए हैं।
उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड में दीदी कैफ़े खोलने के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश देते हुए पलाश ब्रांड को ज़िले एवं प्रखण्ड स्तर पर प्रमोट करने का निर्देश दिया। साथ ही फॉरेस्ट प्रोडक्ट प्रोसेसिंग प्लांट के प्रस्ताव पर चर्चा कि गई।
बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए 2038 किसानों का निबंधन हो चुका है इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि 1000 किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए निबंधन कराना लक्ष्य है जिसे मानक मान कार्य करें एवं इसी आधार पर प्रगति लाएं।
बैठक के दौरान सहकारिता विभाग की समीक्ष करते हुए उपायुक्त ने कोल्ड स्टोरेज निर्माण कि प्रगति जानी जिसमे शीत गृह को 4 महीनों में पूर्ण करने के लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे गेंहू बीज़ वितरण एवं सभी प्रखण्ड में सब्ज़ी आउटलेट के लिए भूमि चिन्हीतिकरण कि समीक्षा की।
इसके अतिरिक्त बताया गया कि 470 पम्प सेट वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने कृषि,सहकारिता,पशुपालन मत्स्य, गव्य विभाग आदि के कार्यों की समीक्षा करते हुए किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया एवं बीज के वितरण की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में शिक्षा विभाग के समीक्षा में डीजी साथ एवं अन्य ऑनलाइन एजुकेशन कार्यक्रम कि समीक्षा करते हुए डीजी साथ कार्यक्रम में व्हाट्सएप्प ग्रुप छोड़ने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
इस दौरान विद्यालय में पेयजलापूर्ति स्थित, शौचालय कि सुविधा, सड़क मार्ग, विधुत आपूर्ति कि समीक्षा करते हुए मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी बीडीओ अपने क्षेत्र में पड़ने वाले कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय में विजिट कर विद्यालय स्थिति कि जानकारी लेने एवं वहां मरम्मती या अन्य कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक में भू-अर्जन, भवन प्रमंडल, पशुपालन, गव्य विकास, मतस्य, एनआरईपी, पीएचडी के कार्यों कि समीक्षा भी की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

Most Popular

Recent Comments