26.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - 22 से गरीब - गुरबा में वितरण होगा कम्बल

देवघर – 22 से गरीब – गुरबा में वितरण होगा कम्बल

देवघर। जिले के सभी प्रखण्ड क्षेत्रों में वेबश -लाचार एव निर्धन लोगो को हेमन्त सरकार द्वारा कड़ाके – दार एवं शीत लहर से बचाने के लिए कम्बलों का वितरण अगले पखवाड़ा तक कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के देवघर महानगर अध्यक्ष सुरेश साह ने दी। उन्होंने कहा कि देवघर जिले के सभी प्रखंडो के लिए तीस हजार कम्बल खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश की एक कम्बल निर्माता कंपनी का प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया गया है। श्री साह ने कहा कि उक्त कम्पनी द्वारा आगामी 20 दिसम्बर को कम्बलों की आपूर्ति के लिए पूरी खेफ लेकर जिला मुख्यालय पहुँच जाएगी। जिसे प्रखंड मुख्यालय में उसके अगले दिन अर्थात 21 दिसम्बर को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उसके तत्काल बाद कम्बलों का वितरण समुचित लोगो मे शुरू कर दिया जायेगा।

Most Popular

Recent Comments