18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर - सोनपापड़ी फैक्ट्री में अवैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग का...

देवघर – सोनपापड़ी फैक्ट्री में अवैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग का छापा, 48 बोतल शराब बरामद, एक गिरफ्तार

देवघर:उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा के निदेशानुसार अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेस कुमार द्वारा अधीनस्थ उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के साथ जसीडीह थाना अंतर्गत जसीडीह प्लेटफार्म फॉर्म 3 के पास अवस्थित सोनपपड़ी फैक्टरी में उत्पाद छापामारी की गई जहाँ से शराब माफिया हनुमान नगर निवासी देवनंदन साहनी को 350 मिली बोतल के कुल 48 बोतल Royal Stag whisky के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी जप्त शराब के बोतलों में for sale in West bengal only अंकित है और यह प्रथम दृष्ट्या में नकली है।
तत्काल गिरफ्तार अभियुक्त देवानंद को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत जेल भेजा जा रहा है। साथ ही इसके सहकर्मी बिट्टू कुमार, प्रमोद साहनी एवं दयानंद राय के खिलाफ भी अभियोग दर्ज किया जा रहा है। इन सभी लोगो के द्वारा मिलकर नकली शराब बिहार भेजा जाता रहा है। जिससे जान माल को तो हानि है ही साथ ही साथ सरकार के राजस्व की भी भारी क्षति है।

Most Popular

Recent Comments