आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
तकनीकी विभागों के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मिर्जाचौकी-बुआरीजोर सड़क मार्ग, महाराजपुर सड़क मार्ग की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि सभी सड़क मार्गों पर कार्य प्रगति पर है इस दौरान उपायुक्त ने मिर्जाचौकी बुआरीजोर सड़क मार्ग में चल रहे कार्य में तेजी लाने एवं प्रगति करने का निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने दमदमिया पुल की प्रगति की समीक्षा करते हुए वैसे रैय्यत जिनका भूमि पुल निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया है उनसे संबंधित रिपोर्ट आज शाम तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया एवं हल्का कर्मचारी से रिपोर्ट लेकर तत्काल उन्हें भुगतान की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 1096 गांव में विधुतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं बचे हुए गांव में कार्य तेजी से चल रहा है।
इस दौरान उपायुक्त ने तालझारी के 45 गांव जहां विद्युतीकरण नहीं हो सका है इसकी जानकारी प्राप्त की एवं विद्युत अभियंता को उन सभी गांव का रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया एवं उन सभी गांव का विद्युतीकरण क्यों नहीं किया जा सका है का कारण स्पष्ट रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराते हुए उन सभी जगहों पर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, भवन प्रमण्डल, आकांक्षी जिला के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।