रामगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री सुरेश यादव ने रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत हुहुवा, गोरैया बस्ती, वार्ड नंबर 6 अंतर्गत जारा बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने लाभुकों से निर्माणाधीन आवासों की वर्तमान स्थिति एवं उनके प्रति किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराने के संबंध में कई दिशा निर्देश दिए।
कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी लाभुकों से उनके समक्ष आवास निर्माण के संबंध में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली एवं उसके निराकरण हेतु कर्मियों को निर्देश दिया।