देेेवघर । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर खबाड़े ने राज्य के मुख्य सचिव के नाम उपायुक्त मंजूनाथ भयंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बाबा बैजनाथ मंदिर देवघर के भरोसे देवघर के लोगों का भरण पोषण होता है, इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति मंदिर को पूरी तरह से खोल देना चाहिए। जहाँ एक तरफ बाबा मंदिर को कोरोना महामारी का कारण बताकर बाबा मंदिर को आंशिक रूप मात्र से खोला गया है, वहीं दूसरी तरफ बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा भी बंद कर अरघा के माध्यम से भक्तों को जलार्पण कराया जा रहा है। बाबा के भक्तों को जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा बाबा से दूर रखा जा रहा है। हम आपसे माँग करते हैं कि बाबा मंदिर को अविलंब पूरी तरह से खोल कर भक्तों के दर्शन पूजन की विधि व समुचित व्यवस्था करें।
महोदय, जहां एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है वहीं दूसरी तरफ आपके शिवलोक परिसर मैदान में जो शहर के बीचोंबीच स्थित है वहां नगर निगम के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिससे प्रतीत होता है कोरोना बीमारी शायद देवघर से पलायन कर गई है और इसकी संपूर्ण जानकारी नगर निगम और जिला प्रशासन को है ! तब एक तरफ आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचाने के लिए “सोशल डिस्टेंसिंग” सामाजिक दूरी, मास्क की अनिवार्यता इत्यादि क्यो कराई जा रही है? साथ ही दूसरी तरफ जिला प्रशासन मेला लगाकर महामारी को बढ़ाने का आमंत्रण दे रहा है। इस मेले में राज्य भर से तथा अन्य राज्यों के लोग आते हैं जिससे कोरोना निश्चित रूप से फैलेगी इसकी पूरी आशंका है।
अतः श्रीमान से निवेदन पूर्वक आग्रह है कि कोरोना महामारी को रोकथाम को ध्यान में रखकर इस प्रकार के किसी भी तरह के मेले का आयोजन ना होने दें। पूर्व भी बुढ़इ नवान्न जैसे ऐतिहासिक मेला को आपने बंद करवाया था। उसी तरह इस मेले का आयोजन भी निश्चित रूप से अविलंब बंद करा दिया जाना चाहिए, जिससे आपकी, सरकार की छवि जनता के बीच अच्छी बनी रहे।