रामगढ़: पिछड़े वर्गों के लिए गठित राज्य आयोग, झारखंड रांची के माननीय सदस्य सचिव श्री ब्रजेंद्र हेमरोम, सदस्य डॉ राजा राम महतो एवं सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया।
पिछड़े वर्गों के लिए गठित राज्य आयोग के माननीय सदस्य सचिव, अन्य माननीय सदस्यों एवं प्रशासनिक सह लेखा पदाधिकारी सोयेब अंसारी ने सबसे पूर्व परिसदन रामगढ़ में रामगढ़ जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं आवेदकों के साथ कुरमी जाति को झारखंड राज्य के पिछड़े वर्गों की सूची (अनुसूची 1) के क्रमांक 6 पर कुड़मी/कुर्मी (महतो) के साथ समावेशित करने के संबंध में प्राप्त अभ्यावेदन के संदर्भ में बैठक की।
बैठक के दौरान माननीय सदस्यों ने अधिकारियों से उक्त जातियों से संबंधित व्यक्तियों को वर्तमान में निर्गत किए जा रहे जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि की प्रक्रिया एवं निर्गत करने के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी ली।
इस दौरान रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने आयोग के समक्ष वर्तमान प्रक्रिया के कारण जाति/ आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने में हो रही दिक्कतों को रखा। इस संबंध में आयोग के माननीय सदस्यों ने कहा कि झारखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से इस तरह की दिक्कतें सामने आ रही है, इसलिए ही इस आयोग का गठन किया गया है। आयोग द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा किया जा रहा है एवं जांच के बाद आयोग द्वारा अपना मंतव्य सरकार को सौंपा जाएगा।
बैठक के बाद आयोग के माननीय सदस्यों द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के पतरातू, सोसोखुर्द, कुम्हारदगा, मारुडीह, हेमंतपुर, सरलाकला गांव का दौरा कर स्थानीय लोगों से उक्त प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली गई। इस दौरान कई लोगों ने आयोग को अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया।
परिसदन रामगढ़ में बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।