मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत पारूलिया पंचायत के पहाड़ों के बीच स्थित सूर्याबेड़ा गांव में जिला प्रशासन द्वारा “जनता दरबार “का आयोजन।
बुनियादी सुविधाओं से वंचित सूर्याबेड़ा गांव में जिला प्रशासन द्वारा “जनता दरबार “का आयोजन किया जाना सहारनीय कदमः माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन,
जिला प्रशासन द्वारा सुर्याबेड़ा गांव को तय समय सीमा में बुनियादी सुविधाओं से किया जायेगाअच्छादित : उपायुक्त।
आज जिला प्रसासन द्वारा मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत पारूलिया पंचायत के सूर्याबेड़ा गांव में जनता दरवार का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यलय से लगभग 18 किलो मीटर दुर पहाडो की बीच अवस्थित सुर्याबेड़ा गांव मे आयोजित जनता दरवार में माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन, उपायुक्त श्री सुरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, घाटशिला एसडीएम श्री सत्यवीर रजक, बीडीओ श्रीमती सीमा कुमारी एवम विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जनता दरवार में सर्वप्रथम आम जनता की शिकायत एवं समस्या सूनी गई। ग्रामीणों द्वारा सुर्याबेरा गांव के बुनियादी समस्याओं जैसे सड़क निर्माण,स्वास्थ सेवा् केंद,आंगनबाड़ी का निर्माण,बिजली,पेय जल,रोजगार आदि से जिला प्रशासन से अवगत कराया गया।
उपायुक्त ने कहा कि दिशा (DISHA)एवं जिला प्रशासन की समीक्षात्मक बैठक में मुसाबनी प्रखंड की इस गांव में जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है विकास को लेकर चर्चा होती रहती थी, जिसके कारण जिला प्रशासन द्वारा “जनता दरबार” इसी गांव में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वसत किया कि माह अप्रैल तक बिजली एवं पानी की सुविधा उपलब्ध करा देगें, जिला के फण्ड ,15वें वित आयोग विधायक निधि से सडकों का निर्माण कराया जाएगा। मिनी आंगनबाडी का भी इस गाँव मेनिर्माण किया जाएगा,कुछ लोगों को बनपटा मिला है तथा 18 तारीख को बनपटा आवेदन लेने हेतु पुनः कैम्प लागाया जाएगा । मनरेगा से योजनाओं भी ली गई, गांव शिक्षित बेरोजगार युवकों रजिस्ट्रैशन कर रोजगार सृजन करेगें। सुर्याबेड़ा टोला को मुख्य सड़क से जोडने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्राथमिकता के अधार पर कार्य किया जाएगा,1 वर्ष के अन्दर इसे मुख्य सड़क से जोड़ दिया जाएगा। सूर्याबेडा में दीदी बाड़ी , मेढ़ बंधी , सिचाई कुआं का शुभारंभ किया गया । जनता दरबार में गोद भराई एवं अन्न प्राशर्न, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, कंबल वितरण, स्वास्थ्य जांच, पशु के लिए दवा का वितरण, मसूर बीज का वितरण, केसीसी का वितरण, धोती साड़ी का वितरण,किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित इस गाँव मे जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया जाना सहारनीय कदम हैं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तय समय सीमा के अन्दर बुनियादी समस्याओं का समाधान का आवश्वसन देना प्रसंशनीय कार्य है। इससे पूर्व उपायुक्त महोदय द्वारा प्रखंड के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया तथा बाईक से सूर्याबेड़ा गांव पहुचें।