27.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - असाध्य रोग से ग्रसित जरूरतमंदों की मदद बाबा बैधनाथ कल्याण...

देवघर – असाध्य रोग से ग्रसित जरूरतमंदों की मदद बाबा बैधनाथ कल्याण कोष से, जाने किसे मिल सकेगा लाभ

देवघर । बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष के माध्यम से असाध्य रोग से ग्रसित, असहाय, गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी। आवेदनों के चयनोपरांत उस पर मंदिर कमिटि के स्वीकृति के पश्चात इस कोष के माध्यम से जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जायेगी।
अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष में मदद के लिए आगे आने वालों सभी लोगों का आभार भी प्रकट करते हुए कहा है कि इस कोष में कोई भी दाता अपने ईच्छा व सामर्थ्य अनुसार दान देकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग कर सकते हैं, क्योकि इस कोष के तहत् जमा राशि का उपयोग निर्धनों व जरूरतमंदों के मदद के लिए किया जायेगा।
लाभुक हेतु निम्न अहर्ता का पालन करना होगा अनिवार्य-
(1) देवघर जिले के नागरिकों को ही मिलेगा योजना का लाभ।
(2) असाध्य रोग से ग्रसित गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की जाएगी मदद।
(3) योजना का लाभ पूर्व में लाभुकों द्वारा नही लिया गया हो, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(4) वैसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास गोल्डन कार्ड या आयुष्मान योजना का लाभ नही ले पा रहे हैं।
(5) जरूरतमंद व्यक्ति अपना आवेदन बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं।
(6) लाभुकों को आवेदन के साथ अपना पहचान पत्र, बीमारी से जुड़े कागजात देना अनिवार्य होगा। साथ ही अपने परिजनों के साथ लाभुक आकर अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं। अगर लाभुक अनुमंडल कार्यालय आने में असमर्थ होते है तो उन्हें अपना वीडियो/फोटो आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
(7) वैसे लाभुकों जो कि गरीबी रेखा से नीचे है उनका आवेदन मान्य होगा।

Most Popular

Recent Comments