बेगूसराय: प्रदेश भर में लगातार हो रहे क्राइम के बीच बेगूसराय जिले में बिहार पुलिस और बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को गुरुवार की अहले सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पीछा कर एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को बड़ी संख्या में पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ ने हथियार तस्कर ओम प्रकाश कुमार को जीरो माइल ओपी क्षेत्र के जीरोमाइल गोलंबर के समीप से गिरफ्तार किया है।ओमप्रकाश कुमार के पास से चार नवनिर्मित पिस्टल 55 जिंदा गोली तीन मैगजीन एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। आर्म्स की डिलीवरी करने से पहले एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस की टीम द्वारा पूछता जारी रहने के कारण इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओमप्रकाश हथियार लेकर बेचने के लिए आया हुआ था। इसकी सूचना बिहार एसटीएफ को लगी और एसटीएफ ने बेगूसराय पुलिस से संपर्क किया। सूचना सत्यापन के हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से पीछे पड़ी टीम ने गुरुवार को सुबह करीब तीन बजे जीरोमाइल गोलंबर के पास घेराबंदी कर ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ केे बाद हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है तथा इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह किसे हथियार देने आया था।