आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पथ प्रमंडल की समीक्षा करते हुए एडीबी सड़क की स्थिति चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि गोविंदपुर एडीबी का मरम्मती कार्य, राधा नगर मार्ग चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं पतना-उधवा मरम्मती कार्य भी शुरू हो चुका है।
इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने गंगा तट के आस पास क्षेत्र में घने कोहरे को देखते हुए पदाधिकारियों को दुर्घटना स्थल चिन्हित कर लेने एवं इन स्थानों पर फ्लूसेंट लाइट जिससे वाहन चालकों को देखने में कठिनाई ना हो लगाने का निर्देश दिया।
इस दौरान बताया गया की वैसे सड़क एवं स्पॉट जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती है उनकी सूची बना ली गई है तथा वैसे 32 स्पॉट को चिन्हित कर लिया गया है। इन स्पॉट की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र एवं अनुमंडल में दे दिया गया है, जिससे उन स्थलों पर नियमवत व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने आम जनों से अपील की ठंड के मौसम में गंगा तट के आसपास के इलाकों में घना कोहरा हो रहा है जो संभवत माह जनवरी तक रहने की संभावना है। अतः उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि वह घने कोहरे में वाहन चलाने तथा दुर्घटना से बचें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने 1 महीने में हुई दुर्घटना का विश्लेषण कर इसके कारण पर चर्चा की इसमें बताया गया कि पिछले 1 महीने में 14 सड़क दुर्घटना हुई है इसी संबंध में महाराजपुर मोड़ पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि वैसे बच्चे जो विद्यालय स्कूटी या बाइक से आते हैं उन्हें सड़क नियमों के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है तथा बताया गया कि ऐसे 96 विद्यालयों में नोडल बनाए गए हैं जो बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित आवश्यक जागरूकता देंगे।
बैठक में हिट एंड रन मामले की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना में हताहत हुए व्यक्तियों की अविलंब चिकित्सा हो इस दौरान उपायुक्त ने नवंबर माह में हिट एंड रन मामले की समीक्षा करते हुए सभी पीड़ितों का रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने 1 महीने में कटे चालान, फाइन एवं स्पोर्ट फाइन की समीक्षा करते हुए शहरी क्षेत्रों में होर्डिंग जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर प्रावधानों के अंतर्गत लगे फाइन की विवरण रहेगी लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की ऐसे होर्डिंग से आमजन यातायात नियमों एवं उनके प्रावधान तथा फाइन संबंधित जानकारी रख सकेंगे एवं नियमों का अनुपालन भी करेंगे।
उपायुक्त ने मिर्जाचौकी सड़क मार्ग पर लगे ट्रक को ना खड़ा रखने निर्दश देते हुए कहा की ट्रक एसोसिएशन एवं क्रशर मालिकों से समन्वय स्थापित कर यह संदेश उन तक पहुंचाएं की और अव्यवस्थित रूप से सड़कों पर पत्थर लदे ट्रक न खड़े रहें जिससे यातायात में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक के दौरान बताया गया कि 542 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंशन किया गया है एवं नवंबर माह में 67 ओवरलोड ट्रक का डीएल ससपेंड किया गया है।
इसके अलावा बैठक में खनन क्षेत्र के आसपास गांव में मेडिकल कैंप लगाने पर चर्चा की गई।