रांची – झारखंड में आनेवाले कुछ दिनों में ठंड औऱ बढ़ेगी. गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि आनेवाले दो चार-दिनों में पारा 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य में इस दौरान कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर तक राजधानी समेत अन्य जिलों में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा. जिसके कारण कनकनी बढ़ेगी. इस दौरान दिन में मौसम साफ रहेगा. कुछ इलाकों में धूप खिली रहेगी, लेकिन हवा में नमी के कारण तापमान में गिरावट आयेगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गयी. गुरुवार को राज्य का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा.
18 दिसंबर से गिरेगा तापमान
18 और 19 दिसंबर को औसत अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 9 से 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का एक चक्रवातीय क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के ऊपर बना हुआ है. इससे उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है.