रामगढ़: झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन , प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय , रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प 2020 का आयोजन दिनांक 17 दिसम्बर 2020 को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया।
भर्ती कैम्प की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी मो 0 इमरान फारूकी ने बताया कि इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से दो नियोजको ( Bihar Foundry & Casting Ltd. , Industrial Area , Marar , Ramgarh & Reliable First Adcon Pvt . Ltd. Ahmedabad , Gujrat ) ने भाग लिया ।
Bihar Foundry & Casting Ltd. , Industrial Area , Marar , Ramgarh के द्वारा Helper ( DRI ) & Shift- Incharge ( Lab ) पद के लिए एवं Reliable First Adcon Pvt . Ltd. Ahmedabad , Gujrat के द्वारा Trainee , Operator & Fabricator पद के लिए से करीब 104 रिक्तियाँ प्राप्त हुई है । उनके अनुसार 18 से 30 वर्ष के 10th Pass से लेकर Graduation / ITI / Diploma Pass युवाओं को विभिन्न पदो पर नियुक्त किया जाएगा ।
कोविड -19 हेतु निर्गत दिशा निर्देशों / soP का दृढतापूर्वक अनुपालन जैसे सामाजिक दूरी का पालन , फेस मास्क , सेनिटाइजर एवं ग्लबस इत्यादि का उपयोग सुनिश्चित करेते हुए भर्ती कैम्प का सफल आयोजन किया गया । सुबह से ही नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियों का नियोजकों के प्रतिनिधि द्वारा भर्ती कैम्प स्थल पर ही योग्यता , अनुभव की जांच के उपरान्त साक्षात्कार लिया गया ।
इस भर्ती कैम्प में Bihar Foundry & Casting Ltd. , Industrial Area , Marar , Ramgarh द्वारा 07 एवं Reliable First Adcon Pvt . Ltd. Ahmedabad , Gujrat द्वारा 69 आवेदकों को Shortlist किया गया एवं Bihar Foundry & Casting Ltd. , Industrial Area , Marar , Ramgarh द्वारा 02 एवं Reliable First Adcon Pvt . Ltd. Ahmedabad , Gujrat द्वारा 25 आवेदकों का अंतिम रूप में चयन के उपरान्त उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया ।
इस भर्ती कैम्प को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी मो 0 इमरान फारूकी एवं बिनोद कुमार सिंह , सुभाष चन्द्र प्रधान , शेख अमजद ईमाम , बबलु नायक , नरेश कुमार महतो खुर्शिद आलम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।