उपायुक्त श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर संचालन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिला समाहरणालय कक्ष पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में की गई।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की जानाकरी दी गई।
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब परिवार जिनके व्यस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम कार्य करना चाहते हैं, को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 100 दिनों का गारंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने बताया कि रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिक जॉब कार्ड बनाने एवं रोजगार की मांग हेतु सामुदायिक संसाधन सेवक/ सेविका, प्रज्ञा केंद्र, नगर निकाय कार्यालय से संपर्क कर तथा घर बैठे ऑनलाइन (msy.jharkhand.gov.in) / ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में उपायुक्त ने नगर निकायों द्वारा रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिकों को निर्गत किए गए जॉब कार्ड की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में नगर निकायों द्वारा अपने-अपने निकाय में अभी तक जॉब कार्ड निर्गत किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई, इसपर उपायुक्त ने अधिक से अधिक संख्या में जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया। उपस्थित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली गई की किन किन विभागों के द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना पोर्टल पर अपने विभाग में चलने वाले योजनाओं को ऑन बोर्ड किए गए हैं इस संबंध में केवल भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि केवल एक योजना ही onboard किए गए हैं इस संबंध में उपायुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं उपस्थित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि 2 दिनों के अंदर उनके विभाग में चलने वाले योजनाओं को पोर्टल पर onboard किया जाए. इस संबंध में उपायुक्त ने नगर निकाय को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न कार्यान्वित योजनाओं में अकुशल श्रमिक को रोजगार देने का निर्देश दिया गया
उपायुक्त महोदय के द्वारा प्रत्येक गुरुवार को नगर निकाय में खास स्थान निर्धारित करते हुए रोजगार दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाए एवं मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत संबंधित कार्य संपादित कराए जाएं
उपायुक्त महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि निकाय में कार्यरत कर्मियों /सीआरपी को लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय स्थापित कर एवं विजिट कर लाभुकों को रोजगार दिलाने का कार्य करेंगे एवं जॉब कार्ड तथा रोजगार के आंकड़ों को समानांतर करने के लिए लाभुकों को मांग के आधार पर अकुशल श्रमिक के रूप में रोजगार दिलाना सुनिश्चित करेंगे.
ज्ञातव्य है कि शहरी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ किया गया है। यह योजना झारखंड के सभी 51 नगर निकायों में क्रियान्वित की जाएगी। योजना के तहत शहरी अकुशल श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है। इससे न सिर्फ लोगों की आय में वृद्धि होगी बल्कि कोविड-19 के कारण दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इस योजनांतर्गत निकायों में रहने वाले श्रमिक लाभान्वित होंगे।
उपविकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल , कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल , कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जमशेदपुर,कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री दीपक सहाय , विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी चाकुलिया एवं जुगसलाई नगर परिषद श्री जगदीश यादव , नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, मणिकांत सिन्हा , ग्रीनीश मींज, तमाल महाकूर आदि उपस्थित थे।