देवघर। जिले मे बढ़ते शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार लोगों के शीतलहरी से बचाव हेतु आज दिनांक 18.12.2020 से अलाव जलाने के व्यवस्था शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर शुरू कर दी गई है।
इस हेतु उपायुक्त द्वारा देवघर जिला अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, देवघर नगर निगम को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निदेश देते हुए कहा है कि इसमें किसी प्रकारी की कोताही न बरती जाय एवं स्वयं स्थल जांच करते हुए इसकी माॅनिटरिंग करें। साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ संबंधित अधिकारियों को को अपने-अपने क्षेत्रों में जलाए गए अलाव के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।