14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - छात्रों के बीच किया मास्क का वितरण

साहिबगंज – छात्रों के बीच किया मास्क का वितरण

आज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में रिलायंस फाउंडेशन एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर उपायुक्त रामनिवास यादव ने छात्रों के बीच मास्क वितरित किया।
कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि परहेज़ एक ऐसी शैली है जिसे अपना कर किसी भी बीमारी की संभावना को 99 फीसद तक कम कर देता है।
वैश्विक कोरोना काल में इसका उदाहरण देखने को मिला।
इस दौरान दवा की जगह एहतियाती उपायों ने काम किया। ठीक इसी तरह समाजिक दूरी, मास्क व सफाई शैली को अपना कर कोविड 19 के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सका है तथा जीवन रक्षा के इन उपायों को सभी ने अपनाया है। उपायुक्त ने कोविड 19 के दौरान एनएसएस, एनसीसी व महाविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों की भूमिका की सराहना की साथ ही कहा कि इस कठिन परिस्थिति में सभी प्रशासनिक अधिकारियों, सभी कर्मियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं व आम जनता ने भी संजीदगी से अपना कर्तव्य निभाया।
संकट की इस घड़ी में सहनशीलता व संवेदनशीलता के लिए सभी का योगदान हमेशा याद रहेगा।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अब कोविड 19 की वैक्सीन जल्द आने की संभावना है। लेकिन फिर भी सभी को जीवन से मिली इस सीख को आत्मसात रखने की ज़रूरत है। विशेष अतिथि वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पलिवाल ने कहा कि संकट की घड़ी से हम उभरने के करीब हैं। लेकिन हमने एहतियाती उपायों का दामन अभी छोड़ना नहीं है।
कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन तथा एन0एस0एस के सौजन्य से जिले में 5000 मास्क वितरण करने की योजना बताई गई है।
वही आज साहिबगंज महाविद्यालय में 500 आदिवासी, पहाड़िया कल्याण छात्रावास के छात्रों के बीच मास्क वितरित किया गया है।

Most Popular

Recent Comments