रामगढ़: शुक्रवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी में स्थित सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोरोना काल में बच्चों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए यूट्यूब चैनल लॉकडाउन ई पाठशाला डीसी रामगढ़ के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान नीति आयोग की एडीएफ सुभ्रा सेन के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक को जानकारी दी गई कि लॉकडाउन ई पाठशाला के यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग वर्गों के बच्चों के लिए अब तक कुल 775 वीडियो बनाये गए हैं, जिनमें विज्ञान के 282, अंग्रेजी के 81, गणित के 131, सामाजिक विज्ञान के 104, अंग्रेजी व्याकरण के 14 एवं अन्य के 163 वीडियो शामिल है।
इसके साथ ही यूट्यूब चैनल पर स्टूडेंट कॉर्नर के नाम से एक प्लेलिस्ट का निर्माण किया गया है जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा अलग-अलग विषयों जैसे कबाड़ से जुगाड़, आम दिनचर्या में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं में विज्ञान का इस्तेमाल आदि से संबंधित वीडियो भेजे जाते हैं जिसका उद्देश्य बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था से और बेहतर तरीके से जोड़ना है।
एडीएफ सुभ्रा सेन ने बताया कि लॉकडाउन ई पाठशाला के यूट्यूब चैनल पर अब तक अलग-अलग सरकारी विद्यालयों के कुल 68 शिक्षकों ने वीडियो बनाकर अपलोड कराने का कार्य किया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन ई पाठशाला के यूट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचाने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने की भी बात कही।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को अन्य शिक्षकों को भी वीडियो बनाने हेतु प्रेरित करने एवं नियमित अंतराल पर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्य में लगे सभी अधिकारियों, शिक्षकों, ड्रीम आ ड्रीम, रिवॉल्यूशनरी यूथ क्लब एवं उगम फाउंडेशन जैसी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के एपीओ, एडीपीओ, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, ड्रीम आ ड्रीम, रिवॉल्यूशनरी यूथ क्लब एवं उगम फाउंडेशन के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।