बेतिया। सूबे बिहार के बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है शादी के सात दिन बाद ही युवक की हत्या कर दी गई जिसका आरोप उसकी पत्नी पर लगा है क्योंकि पति और पत्नी दोनों रात में एकसाथ सोने गए थे हत्या के बाद घर के कमरे में ही महिला बैठी रही रविवार की सुबह जब परिजनों की इसकी जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया जानकारी के मुताबिक मलाही टोला गांव में शनिवार की रात घर में सोए श्यामजी साह (22) की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर द एक सप्ताह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी श्याम जी मजदूरी व पलदारी का काम करता था एक सप्ताह पूर्व 13 दिसंबर को उसकी शादी पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेया पिपरा गांव में धृति कुमारी से हुई थी बैरिया पुलिस धृति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है घरेलू कलह में हत्या की आशंका जताई जा रही है।परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही श्याम जी का अपनी पत्नी से नहीं बन रहा था घरेलू कलह में धृति तीन दिन से खाना भी नहीं खाई थी परिजनों ने इससे मायके वालों काेे इससे अवगत कराया था साथ ही आकर समझाने की बात कही थी रविवार की सुबह धृति घर से भागने की कोशिश कर रही थी तभी परिवार वालों की उस पर नजर पड़ गई संदेह होने पर लोगों ने घर में जाकर देखा तो श्याम जी का शव पड़ा था तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी वहीं पुलिस पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है इस मामले में तरह तरह की बाते भी सामने आ रही है महिला के हत्या करने के पीछे प्रेम प्रसंग की बात बताई जा रही है लोगों का कहना है कि सात दिन में भला इतनी क्या पति से दुश्मनी हो सकती है कि खुद के पति की गला रेतकर हत्या कर दे खैर मामला जो भी हो ये तो पूछताछ के बाद साफ़ हो ही जायेगा और सच्चाई भी लोगों के सामने जल्द आ जायेगी।