आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा संचालित की जाने वाली कौशल प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन एवं अन्य योजनाओं में दिए गए प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण महिलाओं के सहयोग एवं ग्रामीण स्तर के लोगों को प्रशिक्षण में जोड़ने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित हो रही योजनाओं से जुड़कर चप्पल निर्माण कर रही महिलाओं में और सुधार कर जूता बनाने का प्रशिक्षण देने एवं उनकी बिक्री करवाने हेतु चर्चा की।
बैठक में उपायुक्त ने एसएचजी महिला समूह द्वारा किए जा रहे कार्य एवं योजनाओं से उनके जुड़ाव की स्थिति समीक्षा करते हुए पोशाक निर्माण केंद्र की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूर्व में उनके द्वारा बनाए गए पोशाक एवं उनके वितरण,बिक्री आदि की जानकारी प्राप्त की।
इसी संबंध में उन्होंने कहा की जिले में ऐसे और भी केंद्र खोलने पर विचार किया जा रहा है जहां एसएसजी समूह की महिलाएं जुड़कर खुद के पैरों में खड़ा हो सके एवं अपने लिए रोजगार की संभावनाएं बना सकें।
बैठक के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के अंतर्गत लगभग 200 बच्चों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें बच्चे विभिन्न कोर्स के माध्यम से जुड़कर भविष्य में रोजगार तालाश सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि कौशल विकास केंद्रों के लिए जगह चिन्हित कर आगे की कार्यवाही की जाएगी तथा कौशल विकास प्रशिक्षण में कोडिंग कोर्स जोड़े जाने का निर्देश दिया ताकि बच्चे कोडिंग भी सीख सकें।