देवघर : गुरुवार समय 12:30 दिन में आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी के द्वारा एक बैठक आहुत गई है, और साथ ही साथ ही देवघर नगर निगम क्षेत्र में करनीबाग में आजसू पार्टी का जिला कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही गोड्डा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व डीआईजी सुबोध प्रसाद, देवघर जिला प्रभारी केंद्रीय सचिव सह व्यापार संघ के प्रदेश संयोजक महेश प्रसाद राय को जामताड़ा जिला प्रभारी बनाए जानेऔर मधुपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को केंद्रीय सचिव बनाए जाने पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में पार्टी की सांगठनिक स्थिति एवं केंद्रीय समिति में लिए गए निर्णयों पर भावी कार्यक्रमों को जिला कमेटी के द्वारा सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी ,, आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो निर्देशानुसार आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी 29 दिसम्बर को वर्तमान सरकार की नाकामियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलेगी और फिर देवघर जिले में सभा आयोजित करेगी।
केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी और इसको लेकर आजसू पार्टी का प्रतिनिधि मंडल राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र सौंपेगी।
पूरे देश में सरना धर्म कोड को लागू करने के लिए पार्टी प्रतिनिमंडल अलग प्रदेश में रह रहे प्रकृति पूजक समाज के लोगों को गोलबंद करते हुए वहां की सरकार की सहमति की पहल करेगी साथ ही केंद्र सरकार को इससे अवगत कराएगी।
पार्टी मधुपुर में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी।साथ ही पार्टी ने राज्य सरकार से स्थानीय नीति को स्पष्ट करने और उसके बाद ही नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरु करने का आग्रह किरेगी,वर्तमान सरकार ने प्रत्येक वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था जो इस वर्ष जीरो था। पार्टी ने अगले वर्ष 10 लाख युवाओं को नौकरी देने देनी की मांग करेगी। विधानसभा सीटों को बढ़ाने के लिए पार्टी प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा चुनाव आयोग को पत्र सौंपेंगी। पार्टी झारखंड आन्दोलकरियों के चिह्नीतीकरण, मान-सम्मान एवं पुनर्वास के लिए संघर्ष तेज करेगी। इसके लिए शीघ्र ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर पत्र सौपेगी,, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर देवघर जिला कमेटी, नगर कमेटी, प्रखंड कमेटी ,और केंद्रीय समिति सदस्य ,केंद्रीय के सभी पदाधिकारियों से आग्रह है कि अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील जिलाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने की।