16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक...

साहिबगंज – स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्ष्ता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
★कालाजार उन्मूलन के लिए एक्शन प्लान.:
बैठक में दौरान उपायुक्त ने कालाज़ार की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि कालाजार के जिले में 43 केस है इस क्रम में उपायुक्त ने प्रखंडवार जिले में कालाजार के मरीजों की जानकारी ली तथा घर घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की वैसे स्थान जहां से कालाजार के मरीज पाए गए हैं उस पूरे ग्राम, पंचायत आदि का सर्वे करने एवं वहां ग्रामीणों कि रोजमर्रा का जीवन उनके व्यवसाय तथा व्यवसाय के लिए आने वाले क्षेत्रों का सर्वे करने एवं उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी से संबंधित रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विशेष तौर से कालाजार के लिए अभियान चलाकर जिले से पूर्ण निपटारा करने का निर्देश दिया गया है अतः इसके लिए कालाजार वाले स्थानों को चिन्हित कर उस पर संपूर्ण रिसर्च करने की आवश्यकता है जिसकी शुरुआत सर्व एवं एक्शन प्लान से की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को 1 माह के भीतर एक्शन प्लान बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। तथा कालाजार वाले स्थानों पर ग्रामीणों की दिनचर्या की निगरानी का रिपोर्ट प्रदान करने का निर्देश भी दिया।
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने पल्स पोलियो की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में इस बार उन्नीस सौ वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें से 50% वैक्सीनेटर का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा यह प्रशिक्षण कार्य आज भी चलाया जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली नियुक्ति के संदर्भ में सभी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है एवं बताया है कि 29 दिसंबर को चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
बैठक के दौरान उन्होंने प्रखंड वार सभी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, अस्पतालों में भर्ती कर्मियों का पूर्ण विवरण तथा ह्यूमन रिसोर्स का रिपोर्ट प्रदान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने लेप्रोसी से संबंधित समीक्षा की तथा महिला बंध्याकरण की जानकारी भी ली।
महिला बंध्याकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिला बंध्याकरण के लिए मिले लक्ष्यों की समीक्षा की तथा इस माह पूर्व हुए बंध्याकरण की जानकारी ली।
उन्होंने बंध्याकरण पश्चात महिलाओं को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि की जानकारी लेते हुए जिन लाभुकों की राशि का भुगतान नहीं किया गया है उन्हें ससमय राशि भुगतान करने का निर्देश भी दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जिसमें उन्होंने टीकाकरण को बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निरंतर समीक्षा बैठक आयोजित करने तथा प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अलावे अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओ की वर्तमान स्थिति में सुधार लाने एवं गति देने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments