देवघर । जिला प्रशासन के अनदेखी व लापरवाही के कारण देवघर के बाय – पास रोड के पुरनदाहा पुल का मोड़ सड़क हादसा पैलेश बन गया है। यहाँ आये दिन दुर्घटना आम हो गया है।प्रशासन द्वारा ब्रेकर नही बनाए जाने के कारण यह हादसा होता है।रविवार सुबह भी एक बड़ा हादसा होते -होते बचा।साहेबगंज के बारा से फुसरो जा रहे चूड़ा लदा ट्रक असंतुलित होकर पुरनदाहा मोड़ पुल के लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल के समीप पलट गई।जिससे चूड़ा व्यवसायी जख्मी हो गया जबकि ट्रक ड्राइवर फरार बताये जाते है।स्थानीय लोगो की जानकारी के बाद पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने चूड़ा व्यवसायी का प्राथमिक इलाज नजदीक के निजी अस्पताल में करवाया।स्थानीय लोग बताते हैं पुरनदाहा बाईपास रोड में आए दिन बड़ी हादसा होती रहती है। अभी तक दर्जनों वाहन यहां पर पलट चुकी है । कई लोगों की मौत भी होने की चर्चा ,वही कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। बावजूद प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देती है । प्रशासन रोड तो बनाती है पर जरूरत की जगह ब्रेकर बनाना भूल जाती है।जिसका नतीजा आये दिन यहाँ हमेशा सड़क दुर्घटना होती रहती है ।