14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - मंदिर प्रवेश हेतु मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें...

देवघर – मंदिर प्रवेश हेतु मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें लागू – मंजूनाथ

देवघर। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर प्रांगण में कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने देवतुल्य श्रद्धालुओं के साथ मंदिर प्रांगण में उपस्थित पुरोहित समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने से पहले हाथों की सफाई व मास्क का उपयोग अवश्यक करें। अपनी अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। यदि आप ऐसा नहीं कर सके तो फिर न केवल आप कोरोना की चपेट में आ सकते हो, वरन अन्य दूसरे लोग भी आपके संपर्क में आने से कोरोना प्रभावित हो सकते हैं।
*■ उपायुक्त ने मंदिर प्रागण स्थित शीघ्रदर्शनम स्पाईरल के कार्यों का किया निरीक्षण….*
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर प्रांगण स्थित शीघ्रदर्शनम स्पाईरल लाईन के कार्यों का जायजा लिया। साथ हीं मंदिर प्रांगण में जीर्णोद्धार व मरम्मतिकरण व अन्य किये जाने वाले कार्यों की सूची बनाते हुए तय समय के अनुरूप सभी कार्यों को पूर्ण करने का निदेश बाबा मंदिर प्रभारी को दिया। साथ हीं आने वाले नववर्ष, बसंत पंचमी, को लेकर श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा, स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर बाबा मंदिर प्रभारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बाबा मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दण्डाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों की वास्तुस्थिति का जायजा लिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि आने वाले दिनों में नववर्ष, बसंत पंचमी, महाशिवरात्री को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के साथ मास्क की अनिवार्यता मंदिर प्रांगण में पूर्ण रूप से लागू हो, ताकि सभी की बेहतरी का ख्याल रखा जा सके। साथ हीं उन्होंने आने वाले पर्व त्यौंहारों को देखते हुए बाबा मंदिर प्रभारी को निदेशित किया कि कोविड नियमों के अनुपालन के साथ बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू काॅम्प्लेक्स के हाॅलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, पेयजल की दुरूस्थ व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के पश्चात एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रास्थान करें।
*■ देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का रखें ख्याल:- उपायुक्त…..*
निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर कार्यालय में बैठक कर मंदिर में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, मंदिर कर्मियों को निदेशित किया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं के साथ आप सभी अपने स्वास्थ्य का भी बेहतर ख्याल रखें। साथ हीं समय-समय पर कोरोना जांच भी करवाते रहें।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव, एनडीसी श्री परमेश्वर मुंडा, मंदिर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप, संबंधित दंडाधिकारी, प्रबंधक रमेश परिहस्त एवं मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments