उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की पहल पर मुसाबनी प्रखंड के पारुलिया एवं फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत सुदूर सूर्याबेड़ा टोला में विकास का कार्य धरातल पर उतरने लगा है। प्रखंड मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर पहाड़ों से घिरे सूर्याबेड़ा में पिछले दिनों उपायुक्त ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी थी जिसमें माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरन भी मौजूद थे। ग्रामीणों की समस्या सुनने के पश्चात उपायुक्त द्वारा टाइम बांड विकास कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया था। इसी क्रम में आज मध्य रात्रि तक पेयजल की समस्या को दूर करते हुए चापाकल का अधिष्ठापन कर दिया जाएगा। सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री सुनिल दत्त के निगरानी में पिछले 7 दिनो से पेयजल की समस्या को दूर करने को लेकर प्रयास किया जा रहा था जिसमें आज जिला प्रशासन सफल हुआ। सहायक अभियंता ने बताया कि बोरिंग वाहन को सूर्याबेड़ा तक पहुंचाने के लिए चार दिनों तक लगातार रास्ता काटा गया।
पानी की विकट समस्या थी, अब मिलने लगेगा शुद्ध पेयजल- ग्रामीण
सूर्याबेड़ा टोला के ग्रामीणों ने दूर होती पेयजल समस्या को लेकर खुशी जताते हुए उपायुक्त एवं माननीय विधायक घाटशिला को धन्यवाद दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले उन्हें आधा किमी दूर से लाकर चुआं का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करना पड़ता था वहीं चापाकल के लग जाने से अब उन्हें घर के पास ही शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गर्मी के दिनों में किसी तरह पानी मिल भी जाता था वहीं बरसात के दिनों में साफ पानी मिलना भी मुश्किल होता था। विकास कार्य को गति मिलता देखकर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। बुनियादी सुविधाओं से वंचित जनजाति बहुल सूर्याबेड़ा टोला में वर्तमान में 51 परिवार के लगभग 228 लोग निवास करते हैं जिसमें 2 सबर परिवार शामिल है।