12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कचहरी मैदान...

खूंटी – झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कचहरी मैदान में जिला स्तरीय समारोह

अबुआ राज का साल एक, शुरुआत अनेक के अवसर पर दिनांक 29.12.2020 को कचहरी मैदान, खूंटी में जिला स्तरीय विकास मेला सह परिसंपति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मेला में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसका उद्घाटन उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर, डीएफओ कुलदीप मीना, उप विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह सहित जिला के अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रुप से किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग के बगैर सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उद्वेश्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर वांछित लोगों को लाभ उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि आज का दिन सरकार की योजनाओं का का शिलान्यास व उद्घाटन का दिन है। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को लाभ प्रदान करने का दिन है।
खूंटी जिले में एक वर्ष में पूर्ण होने वाली कई पुल- पुलिया, पीसीसी पथ, डाक बंगला, मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया। विकास मेला के दौरान उपायुक्त द्वारा विधायक मद से खंूटी व तोरपा विधान सभा क्षेत्र में 30 करोड़ सत्तासी लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का सौगात जिलावासियों को दिया गया।
खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत के नए कार्यालय भवन, पीसीसी पथ और प्लास्टिक पथ समेत अन्य निर्माण कार्यों का शुभारंभ और उद्घाटन भी किया गया। नगर पंचायत में 11 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
खूंटी जिले में संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन राज्य सरकार ने मोरहाबादी मैदान से किया जिसमें प्रमुख रुप से उच्च स्तरीय पुल, सड़क निर्माण और सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र फूदी शामिल है।
खूंटी जिला उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा सांकेतिक तौर पर कई लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया जिसमें प्रमुख रुप से 5 लाभुकों के बीच वन पट्टा का वितरण किया गया। साथ ही जेएसएलपीएस के माध्यम से कई महिला समूह के बीच 5 करोड़ 55 लाख की राशि आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिला मंडल के बीच वितरण किया गया।
वहीं जिले में स्थानीय उत्पादों के बिक्रय के लिए निर्मित पलाश मार्ट की चाभी सखी मंडल को सौंपी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना के तहत टाना भगतों सहित अन्य लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के बीच वैशाखी का वितरण और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सहायता राशि का चेक सौंपा गया। मत्स्य विभाग द्वारा 3 लाभुकों के बीच 13 लाख 83 लाख की राशि आर्थिक सशक्तिकरण के लिए दिया गया। जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा पहली बार जिले में 5 लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 4 लाभुकों के बीच अलग-अलग तरह के दुकान संचालित करने के लिए चेक सौंपी गई। जिला कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच मोबाइल का वितरण किया गया, साथ ही कई लाभुकों को मिट्टी जांच का प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा टाना भगत समेत अन्य लोगों को गव्य विकास हेतु निशुल्क गाय दिया गया। जिला भू अर्जन विभाग द्वारा 8 लाभुकों को भू-अर्जन की चेक सौंपी गई। नाबार्ड द्वारा गाय पालन हेतु लाभुकों के बीच 5 लाख की सहायता राशि दी गई।
सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पारिवारिक लाभ राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत कई लाभुकों के बीच बीस बीस हजार की सहायता राशि दी गई।
वहीं कई किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ दिलाया गया। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन डिजाइन के लिए 10 से ज्यादा महिलाओं को व्यवसाय प्रमाण पत्र दिया गया।
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित स्टॉल का अवलोकन भी जिले के अधिकारियों ने किया और सखी मंडलों तथा किसानों की हौसला अफजाई की। इन स्टाॅलों पर लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन योजनाओं से लाभ उठान की अपील की गई।

Most Popular

Recent Comments