माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में राजमहल नगर निकाय अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश एवम् प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत कुल 08 फुटपाथ विक्रेताओं को अपने व्यवसाय में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सक्षम बनाने हेतु कार्यशील पूंजी के रूप में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 7% इंटरेस्ट सब्सिडी के साथ 10,000/= रुपए ऋण की स्वीकृति दी गई। एवम् आवास योजना अंतर्गत कुल 57 लाभुकों के घरों का गृह प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया। गृह प्रवेश आयोजन में नगर के माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अयुक्तगण, नगर पंचायत कार्यालय के पदाधिकारी,पीएमसी मौजूद थे।