राज्य में वर्तमान सरकार के 1 साल पूरा होने के अवसर पर रविन्द्र भवन(टैगोर एकेडमी) परिसर में जिला स्तरीय विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन
माननीय विधायक घाटशिला/जुगसलाई/बहरागोड़ा/पोटका अतिथि के रूप में समारोह में हुए शामिल
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त समेत जिले के सभी पदाधिकारी समारोह में रहे उपस्थित
476.69 करोड़ रुपए की प्राक्कलित राशि के 739 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन, एवं 37 करोड़ 95 लाख रूपए की 10 योजनाओं का किया गया शिलान्यास
कुल 20,219 लाभुकों के बीच 14762.842 (लाख रूपए में) की परिसंपत्ति का किया गया वितरण
समारोह में कोविड-19 के मानकों का किया गया अनुपालन
जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर मेला परिसर में आए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किया गया जागरूक
विभिन्न विभागों के कुल 30 स्टॉल के माध्यम से आम जनता को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने मौके पर दिव्यांग बच्चे को देखकर पेंशन स्वीकृति एवं एक बुजुर्ग को कंबल प्रदान करने के दिए निर्देश
===============
राज्य में वर्तमान सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला में जिला स्तरीय विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन रविन्द्र भवन(टैगोर एकेडमी) परिसर में किया गया । रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण के पश्चात जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन, माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी, माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर महंती, माननीय विधायक पोटका श्री संजीब सरदार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री ममता प्रियदर्शी व उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिले की उपलब्धियों को दर्शाती प्रगति पुस्तिका का विमोचन सभी मंचासिन अतिथियों एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही सभी योजनाओं का पूरी पार्दर्शिता के साथ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा- उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी- श्री सूरज कुमार
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में जिले में पूर्ण हुए, क्रियान्वित किए जा रहे तथा नए विकास योजनाओं का लेखा-जोखा रखा। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को आपके समक्ष रखने हेतु विकास मेला एवं परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना एवं सशक्तिकरण करना है तथा सरकार द्वारा आम जनता के लिए क्या-क्या कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है, उनसे आपको अवगत कराना है। उन्होने कहा कि इस विकास मेले में विभिन्न विभागों के 30 स्टाल लगाए गए हैं, इन स्टॉलों में विभाग से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है। जिन लोगों का अब तक आधार नंबर नहीं मिला है, उसके लिए अलग से काउंटर तथा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है। राजस्व से संबंधित कार्यों, कल्याण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंकों से संबंधित योजना का लाभ लेने हेतु भी यहां अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है । उपायुक्त द्वारा बताया गया कि विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत पूर्ण की गई 739 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया जिसकी सन्निहित राशि 476.69 करोड रुपए है, इसके अतिरिक्त हाल ही में स्वीकृत 10 योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास किया गया जिसकी प्राक्कलित राशि 37. 95 करोड रुपए है ।
उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने उद्घाटन किए गए मुख्य योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना- प्राक्कलित राशि 16.52 करोड, नाकदोहा गांव से कनोल तक पथ निर्माण कार्य- प्राक्कलित राशि 2.53 करोड़, चाकड़ी से रायपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य-प्राक्कलित राशि 1.25 करोड़, सपधरा से पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण कार्य-प्राक्कलित राशि 2.63 करोड़, बहरागोड़ा में 132/33 KV ग्रीड सब स्टेशन का निर्माण-प्राक्कलित राशि 38.00 करोड़ रुपए है। वहीं शिलान्यास किए गए मुख्य योजनाओं में चाकुलिया नगर पंचायत, चाकुलिया का कार्यालय भवन निर्माण-प्राक्कलित राशि 2.61 करोड़, अमाई नगर घाटशिला में 33/11 KV विद्युत शक्ति उप केन्द्र का निर्माण- प्राक्कलित राशि 2.02 करोड़, रोआम(मुसाबनी) में 33/11 KV विद्युत शक्ति उप केन्द्र का निर्माण- प्राक्कलित राशि 27.40 करोड़, प्रखंड पोटका पंचायत कोवाली के ग्राम चाडरडीह चौक से लोडोकोचा, पहाड़पुर, कासियाबोड़ा से होते हुए कुंद्रुकोचा गोल्डमाइंस तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य- प्राक्कलित राशि 1.847 करोड़, गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जूनबेड़ा में आश्रम विद्यालय के 100 बेड छात्रावास का निर्माण- प्राक्कलित राशि 1.46 करोड़ रूपए है।
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने जिला प्रशासन की तरफ से जिलेवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही सभी विकास योजनाओं का पूरी पार्दर्शिता के साथ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा तथा पूर्वी सिंहभूम जिले को विकास के सर्वोच्च पायदान पर स्थापित करने की कार्रवाई करूंगा।
सभी चुनावी वादों को पूरा करने का किया जा रहा प्रयास- माननीय विधायक पोटका, श्री संजीब सरदार
माननीय विधायक पोटका, श्री संजीब सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि जिस उम्मीद के साथ वर्तमान सरकार को आपने राज्य में बनाया है उसे पूर्ण करने का प्रयास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरोना काल जैसी विपरित परिस्थितियों में भी सरकार मजबूती से राज्य की जनता के साथ खड़ी रही। श्री सरदार ने कहा कि जो भी चुनावी वादा हमारी सरकार ने किया है उसे पूर्ण किया जाएगा तथा आपकी भरोसा पर हम खरे उतरेंगे ।
उम्मीदों, आशा और आकांक्षाओं की सरकार है- माननीय विधायक बहरागोड़ा, श्री समीर महंती
माननीय विधायक बहरागोड़ा, श्री समीर महंती ने कोरोना की विषम परिस्थियों में राज्य सरकार द्वारा की गई अप्रतिम पहल पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपने संबोधन में कहा कि हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतजार करो, सूरज की रोशनी में तो शीशा भी चमकता है। उन्होने कहा कि जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में फ्रंट से लीड किया वो काबिलेतारीफ है। श्री महंती ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बेहतरीन शासन देने का काम किया है, कोरोना की चुनौती को स्वीकारते हुए राज्य में विकास की गति को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है।
जनमानस ने जिस आकांक्षा से राज्य का बागडोर सौंपा, उसे पूर्ण करेंगे- माननीय विधायक जुगसलाई, श्री मंगल कालिंदी
समारोह के सफल आयोजन को लेकर माननीय विधायक जुगसलाई, श्री मंगल कालिंदी ने जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास कार्यों को गति देने का काम किया जा रहा है । गरीब, किसान मजदूरों की सरकार को जनमानस ने जिस आकांक्षा से राज्य का बागडोर सौंपा उसे पूर्ण करने का प्रयास होगा। उन्होने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंदों के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उसका लाभ उठायें।
अलग राज्य गठन को लेकर लोगों को जो उम्मीदें हैं उसे पूरा करेंगे- माननीय विधायक घाटशिला, श्री रामदास सोरेन
माननीय विधायक घाटशिला, श्री रामदास सोरेन ने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद लोगों को विकास कार्यों को लेकर जो उम्मीदें हैं उसे वर्तमान सरकार पूरा करेगी। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्यों को बल देते हुए कई सारी विकास योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं। श्री सोरेन ने बताया कि जमशेदपुर में जल्द ही महिला विश्वविद्यालय में पठन-पाठन शुरू कराने का प्रयास होगा वहीं ट्राइबल विश्वविद्यालय का भी निर्माण मार्च महीने से शुरू हो जाएगा। उन्होने कहा कि आर्थिक दिक्कतों के बावजूद माननीय मुख्यमंत्री ने जिस कुशलता से राज्य में विकास कार्यों को गति दिया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
समारोह की झलकियां
1. उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने नजर पड़ते ही दिव्यांग बच्चे को पेंशन स्वीकृति एवं एक बुजुर्ग को कंबल प्रदान करने के निर्देश दिए।
2. जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में ‘कलाधाम’ एवं ‘पथ’ के कला दल द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर मेला परिसर में आए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया
3. विभिन्न विभागों के कुल 30 स्टॉल के माध्यम से आम जनता को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
4. समारोह में कोविड-19 के मानकों का किया गया अनुपालन, मेला परिसर में आए आगंतुकों को सैनिटाइजर एवं मास्क के प्रयोग के बाद दिया गया प्रवेश ।
5. राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने रांची रवाना किए गए लाभुकों की 5 बसों को उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण की विवरणी निम्नवत है-
ग्रामीण विकास विभाग-
*प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत आवास उपलब्ध कराना- 7408 (लाभुक)
*श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अंतर्गत Puffed Rice Mill Unit, Poultry shed, Leaf Plate Production Centre उपलब्ध कराना- 64 (लाभुक)
*महिला स्वयं सहायता समूह को चक्रिय निधि का वितरण- 7172 (लाभुक)
*महिला स्वयं सहायता समूह को सूक्ष्म ऋण का वितरण- 743(लाभुक)
*महिला स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज- 2285 (लाभुक)
नगर विकास
* प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत ऋण वितरण- 1774 (लाभुक)
कृषि
*एन.एफ.एस.एम योजना अंतर्गत पंपसेट का वितरण- 80 (लाभुक)
*एन.एफ.एस.एम योजना अंतर्गत स्प्रेयर का वितरण- 20 (लाभुक)
श्रम
*श्रमिक औजार किट का वितरण- 100 (लाभुक)
*श्रमिकों को सेफ्टी किट का वितरण- 250 (लाभुक)
*छात्रवृत्ति सहायता योजना- 150 (लाभुक)
*मातृत्व सुविधा- 30 (लाभुक)
कल्याण
*अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सहायता अनुदान- 10 (लाभुक)
*अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वैद्यिक सहायता के अंतर्गत सहायता अनुदान- 04 (लाभुक)
*अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति को चिकित्सा सहायता के अंतर्गत अनुदान- 20 (लाभुक)
समाज कल्याण
*पी.एम.एम.भी.वाई- 12 (लाभुक)
*सुकन्या योजना- 12 (लाभुक)
*कन्यादान योजना- 10 (लाभुक)
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
*एसबीएम-जी अंतर्गत शौचालय निर्माण- 27 (लाभुक)
उद्योग विभाग
*PMEGP अंतर्गत ऋण वितरण- 48(लाभुक)
इस अवसर पर अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, एसडीएम धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, अंचल अधिकारी गोलमुरी सह जुगसलाई श्री अनुराग तिवारी, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव, विशेष पदाधिकरी जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, श्रम अधीक्षक श्री आर.पी सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, अंचल अधिकारी मानगो श्रीमती कामिनी कौशल लकड़ा, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चंद्रदेव प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।