रामगढ़: कोविड टीकाकरण को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय रामगढ़ के सभागार में जिले के निजी अस्पतालों/ नर्सिंग होम आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान डिआरसीएचओ डॉ बिनय मिश्र एवं एसएमओ डॉक्टर अमोल कुमार के द्वारा जिले के निजी अस्पतालों/ नर्सिंग होम आदि के प्रतिनिधियों को कोविड टीकाकरण के संबंध में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को उनके संस्थानों में टीकाकरण हेतु जगह चिन्हित करने सहित अन्य पहलुओं की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि जिन संस्थाओं द्वारा अब तक उनके यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की सूची सिविल सर्जन कार्यालय रामगढ़ को उपलब्ध नहीं कराई गई है वे जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण हेतु मास्टर प्लान बनाया जा सके।
बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला डाटा प्रबंधक रश्मि आनंद, जिला आईईसी समन्वयक सुनील कुमार, जिले के विभिन्न अस्पतालों/नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।