14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

साहिबगंज – शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

समाहरणालय स्थित सभगार में उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से संबंधित प्रखण्ड के प्राथमिक, मध्य, उच्च, उत्क्रमित विद्यालयों की जानकारी, विद्यालयों में शिक्षकों, पारा शिक्षकों की संख्या एवं नए सत्र में बच्चों के उपस्थिति पंजी की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी बीईओ से उनके प्रखंड के सभी विद्यालयों की जानकारी ली एवं उनके यहां अवस्थित एडेड विद्यालयों की समीक्षा की एवं सभी एडेड विद्यालयों की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया तथा उन विद्यालयो में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आदि की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने आगामी वर्ष के लिए दसवीं 12वीं के विद्यालय खुलने की तैयारियों से संबंधित समीक्षा की एवं संबंधित प्रखंड प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने विद्यालय जहां 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई होती है उनके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे इसमें साफ सफाई स्वचालित साफ सफाई इत्यादि की सुविधाएं सुदृढ़ हो।
इसी संबंध में उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी प्रायोजित है जिसके लिए सभी शिक्षक गण तैयार है एवं विद्यालय प्रशासन अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर ले।
ज्ञात हो कि सभी आवासीय विद्यालयों में भी 10वीं एवं 12वीं के छात्रों का पठन-पाठन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
बैठक में उन्होंने कोविड-19 के कारण बंद पड़े विद्यालयों में सरकार द्वारा उपस्थिति पंजी से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की एवं बच्चों को मिल रहे मिड डे मील, की जानकारी ली।
इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय के साफ़-सफाई, वहां बैठने की सुविधा, रसोइयों के मानदेय आदि को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होने वैसे प्रखण्ड जहां कम बच्चों का पंजीकरण हुआ है उनसे कम पंजीकरण होने का कारण जाना तथा इनमे प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने बीआरपी, सीआरपी, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर,के कार्यों की समीक्षा करते हुए वैसे प्रखण्ड जहां कर्मियों की संख्या कम है वहां दूसरे प्रखण्ड के कर्मी को डिप्यूट करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने डीजी साथ कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीजी साथ अंतर्गत बच्चों को जोड़ कर पढ़ाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ने वाले सीआरपी एवं शिक्षकों पर सख़्त कार्यवाई करते हुए उनकी सैलरी काटने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने साप्ताहिक क्विज़ प्रतियोगिता की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी लेते हुए जिन विद्यालय या बच्चों को पुस्तक वितरण की प्रक्रिया लंबित है उन्हें जल्द वितरित करने का निर्देश दिया।
बैठक में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए क्रैश कोर्स कराए जाने पर चर्चा की।
बैठक में उपायुक्त ने सभी बीईओ से सभी बीआरपी, सीआरपी एवं शिक्षकों से समन्यवय स्थापित कर एवं पूरी लगन तथा निष्ठा से अपना कार्य करने एवं ज़िले के बच्चों का भविष्य निर्माण को अपनी प्राथमिकता समझने की बात कही।

Most Popular

Recent Comments