18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - ठंड व शीतलहरी को देखते हुए गरीबों और असहाय लोगों...

देवघर – ठंड व शीतलहरी को देखते हुए गरीबों और असहाय लोगों की मदद हेतु आप सभी का सहयोग आपेक्षित- उपायुक्त

देवघर। बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों की सुविधा हेतु *#ClothBank (कपड़ो का बैंक)* का निर्माण इंडोर स्टेडियम में किया गया है।
इसी कड़ी में उपायुक्त की पहल के पश्चात https://tinyurl.com/DeogharClothBank वेबपोर्टल की शुरुआत आज से शुरू की गई है, ताकि इस वेबपोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे गर्म व पुराने कपड़े दान के रूप में जिला प्रशासन को दे सकता है। इस हेतु आपको अपना मोबाइल नंबर, पता और कपड़ो की संख्या इस वेबपोर्टल पर दर्ज करनी होंगी। जिसके पश्चात *#ClothBank* की टीम आपसे संपर्क कर आपके आवास से कपड़ो को संग्रहित कर लेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय के मेल dprodeoghar07@gmail.com या सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के मोबाइल नंबर 9031541066 से संपर्क कर सकते हैं।
*■ असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों की सुविधा हेतु #ClothBank :- उपायुक्त….*
ज्ञात हो कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र अंतर्गत बढ़ती ठंड को देखते हुए असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों की सुविधा हेतु इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है। परंतु इस मुश्किल की घड़ी से निपटने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों व विभिन्न समाजसेवी लोगों व स्वयं सेवी संस्थाओं से भी इसमें सहयोग आपेक्षित है। जो दातागण स्वेच्छा नए-पुराने गर्म कपड़े, पुराने एवं आवश्यक ठंड से बचाव हेतु सहयोग स्वरूप दान देना चाहते हैं, वे आगे आयें और *#ClothBank* में अपना दान देकर सहयोग करें, ताकि उनके सहयोग से इस कार्य को और भी अच्छे तरह से संचालित किया जा सके।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है की गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे में बढ़ते ठंड को देखते हुए हम सबों को एक छोटी सी पहल करते हुए अपने पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को ठंड से काफी राहत मिलेगी।

Most Popular

Recent Comments