भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं असम एथलेटिक्स संघ के द्वारा गोहाटी में आज से आयोजित 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज पहले दिन खेल विभाग द्वारा साहेबगंज में संचालित बालिका डे बोर्डिंग केंद्र की प्रशिक्षु खिलाड़ी हुस्न आरा प्रवीण ने बालिका 16 वर्ष आयु के लंबी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता ।
इस प्रतियोगिता में झारखण्ड, बिहार,नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार समेत मेजबान असम की टीम भाग ले रही है l
हुस्न आरा प्रवीण पिछले वर्ष जूनियर नेशनल में कांस्य एवं स्कुल नेशनल में रजत पदक राज्य को दिला चुकी है …