देवघर बाबा नगरी में नववर्ष मनाने की धूम रही वहीं कबाब और शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती रही। बिहार में शराबबंदी होने के कारण बिहार वासी काफी संख्या में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बहाने शराब सेवन करने के उद्देश्य उपस्थित हुए ।जिस प्रकार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जलार्पण करने हेतु उफान मारती रही उसी प्रकार यहां के सभी शराब दुकानों में शराब खरीदने के उद्देश्य शराबियों की भीड़ उफान मारती रही। जिसमें अधिकांश बिहार लोगों को देखा गया। इतना ही नहीं शराब के नशे में चूर शराबी सड़कों पर विचरण करते दिखे। वहीं शराब की अत्यधिक बिक्री होने से शराब कारोबारियों में काफी हर्ष देखी गई उन लोगों ने बाबा से मन्नत की बराबर बिहार वासी इसी प्रकार यहां आकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करें एवं उनके शराब का भरपूर सेवन करें।