आज उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति हेतु किए गए चयन प्रक्रिया पर चर्चा की गई इस क्रम में चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट के सत्यापन पर चर्चा करते हुए सिविल सर्जन को चयन प्रक्रिया को अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने इस क्रम में समिति के सभी सदस्यों से कहा की जिला प्रशासन द्वारा पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति हेतु किए गए चयन प्रक्रिया उनके परीक्षा में पारदर्शिता रखी गई है तथा परीक्षा के बाद भी चयन तथा पदस्थापन की सभी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीडीएम को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु प्रोफॉर्मा तैयार करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा की प्रोफार्मा में दो तिथि निर्धारित कर संबंधित पदों के अभ्यर्थियों द्वारा उनके सटिफिकेट की जांच कर उन का सत्यापन सही ढंग से हो इसमें पारदर्शिता रखें जाने हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया ऐसी जगह हो जहां सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल हो तथा प्रतिनियुक्त मैजिस्ट्रेट द्वारा इसकी निगरानी की जा सके।
इस दौरान उपायुक्त ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं पदस्थापन की प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन की ओर से तीन मजिस्ट्रेट एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन मजिस्ट्रेट सत्यापन एवं जांच के लिए प्रतिनियुक्त किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों द्वारा योगदान की तिथि दिनांक 07.01.2021 तय किया गया।
इस दौरान अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि दिनांक 08.01.2021 एवं 09.01.2021 रखने का निर्णय लिया गया एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष तथा समिति के सदस्यों द्वारा आपसी सहमति से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का स्थान समाहरणालय सभागार रखा गया।
इस क्रम में सभी सदस्यों द्वारा एएनएम पद के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि 8 जनवरी एवं बाकी पदों के चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि 9 जनवरी 2021 रखने का निर्णय भी लिया गया।
इसके अलावा बैठक में पदस्थापन के लिए अगले सोमवार की तिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद की प्रक्रिया एवं पदस्थापन किया जाएगा।