18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आज से ऑनलाइन दर्शन की...

देवघर – देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आज से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था : डीसी

देवघर(कास)। सावन के प्रथम सोमवारी को संथाल परगना पुलिस उपमहानिरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त नैंन्सी सहाय, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे द्वारा तड़के सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज से बाबा बैद्यनाथ के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू की गई। राजकीय श्रावणी मेला,2020 के स्थगित होने के पश्चात देवतुल्य श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को देखते हुए आज से सुबह होने वाली बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना को प्रातः 4ः45 से 5ः30 बजे तक लाईव दिखाया जायेगा। साथ हीं संध्या होने वाली श्रृंगार पूजा को 7ः30 से 8ः15 बजे तक प्रसारित किया जायेगा।मंदिर पट खुलने के पश्चात परंपरा के मुताबिक बाबा बैद्यनाथ पर कांचा जल चढ़ाने के पश्चात सरदार पंडा श्री गुलाबा नन्द ओझा द्वारा पूरे विधि-विधान पूर्वक बाबा भोले नाथ की पूजा-अर्चना की गयी। इस दौरान फुलेल, ईत्र, घामचन्दन, दूध-दही, घी, शक्कर, फल-फूल, मधु, धोती-साड़ी, जनेऊ आदि शिवलिंग पर अर्पित किया गया। बाबा बैद्यनाथ के पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर पट को सांध्य काल तक के लिए बंद कर दिया गया।*इस दौरान उपायुक्त नैंन्सी सहाय* द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया कि श्रावणी मेला के आयोजन को स्थगित करने के बाद आप सभी जिम्मेवारी व जवाबदेही और भी ज्यादा बढ़ गयी है। बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को मेला आयोजन न होने व मंदिर बंद होने की स्थिति से अवगत कराते हुए ससम्मान उन्हें उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना करें। साथ हीं पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर एक्टिव रहें।*विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बैद्यनाथ का दर्शन….*आज से देवतुल्य श्रद्धालुओं को आस्था व सुविधा हेतु पूरे श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन हेतु ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है। इसको लेकर राज्य सरकार के वेबसाईट Jhargov.tv के साथ-साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन के वेबसाईट Deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं। इसके अलावे दूरदर्शन, जी न्यूज बिहार/झारखण्ड , नेटर्वक-18,बिहार/झारखण्ड , न्यूज-11, साधना न्यूज टीवी चैनल के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन दिखाया जायेगा।*उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रभारी पदाधिकारी, बाबा मंदिर विशाल सागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments