12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsHazaribaghबरही - वार्षिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पत्रकार होंगे सम्मानित,...

बरही – वार्षिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पत्रकार होंगे सम्मानित, मिलेगा पारितोषिक

बरही (हजारीबाग): भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के तहत निबंधित पत्रकार संगठन अनुमंडल पत्रकार एकता मंच (ट्रस्ट) की अपेम संरक्षक टीम की बैठक शनिवार को तिलैया रोड बरही स्थित उत्सव वाटिका में हुई। अध्यक्षता अपेम चीफ एडवाइजर डॉ अनिल कुमार एवं संचालन अपेम मुख्य संरक्षक कपिल केशरी ने किया। बैठक में आगामी 6 जनवरी को प्रस्तावित वार्षिक पत्रकार मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा, वनभोज एवं कार्यक्रम से संबंधित सभी तरह का चर्चा करते हुए कार्यकम को अंतिम रूप दिया गया। मुख्य संरक्षक कपिल केशरी ने कहा कि इस वर्ष अपेम ट्रस्ट से जुड़े पत्रकरो में से 6 बेहतर पत्रकारों का चयन किया जाएगा। इसमे अनुमंडल स्तर पर तीन बेहतर पत्रकार को अपेम ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया जाएगा। टॉप तीन पत्रकारों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक के तौर पर नकद या चेक दिया जाएगा। इसके अलावे हर ब्लॉक से एक पत्रकार का चयन किया जाएगा। इन्हें भी ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में संरक्षक टीम में दो लोगो ने सदस्यता ग्रहण किया। इनमें संतोष कुमार एवं शिव शंकर लाल शामिल हैं। दोनो को टीम के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ प्रकाश ज्ञानी, आईपी भारती, कपिल केशरी, राजसिंह चौहान, बिनोद यादव, संतोष कुमार यादव, कृष्णा प्रजापति, शिव शंकर लाल, दयानंद चौरसिया, एसएन गिरी, रितेश कुमार, अनुज कुमार यदि लोग मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments