13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक

साहिबगंज – आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक

साहिबगंज – बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार हुए धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए सभी पैक्स में 2 हफ्तों के भीतर वैसे किसान जिसने सबसे अधिक धान विक्रय किया है उन किसानों का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने रजिस्टर्ड किसानों को धान अधिप्राप्ति हेतु किए गए एसएमएस की समीक्षा करते हुए सभी किसानों तक एसएमएस जाए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे उन्होंने धान अधिप्राप्ति के विरुद्ध किसानों को भुगतना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए किसानों को ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 4115 रजिस्टर्ड किसान है जिन्हें 7794 एसएमएस भेजकर सूचित किया गया है।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने ग्रीन कार्ड धारियों की जानकारी ली जिसने बताया गया कि ज़िले में 1134 ग्रीन कार्ड धारी हैं तथा लगभग 12000 लोगों का नाम हटाया भी गया है।
इस दौरान उन्होंने आधार सीडिंग की जानकारी लेते हुए प्रखंडवार सभी डीलरों को बिना आधार कार्ड राशन उपलब्ध न कराने को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया की जो पहले से किसी योजना अंतर्गत लाभ ले रहे हैं उनका आधार सीडिंग हो एवं डीलरों से यह सुनिश्चित कराएं की वह आधार कार्ड देख कर एवं जांच कर ही लाभुकों को राशन दें जिससे डुप्लीकेसी रुके तथा ज़रूरतमंद सभी लाभुकों को राशन उपलब्ध हो सके।
बैठक में बताया गया कि 137963 वैसे सदस्य हैं जो आधार सीडिंग हेतु छूटे हुए हैं जबकि ई पोस मशीन से चढ़ाए गए आधार सीडिंग की संख्या 37718 है।
बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार खधान्न वितरण की समीक्षा करते हुए जिन प्रखण्ड में खाद्यान वितरण कम हुआ है वहां खाद्यान वितरण पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में पीएमजीकेएवाय अंतर्गत राशन वितरण एवं आहार पोर्टल की जानकारी ली। जिसके तहत बताया गया कि 86.18% लक्ष्य की प्राप्ति पूर्ण हो चुकी है
बैठक में मुख्यमंत्री डाकिया योजना अंतर्गत पीटीजी विक्रेता एवं प्रखंड वार राशन कार्ड की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि जिले में कुल 39 ऑफलाइन विक्रेता 12 पीटीजी विक्रेता तथा कुल 57 ऑफलाइन विक्रेता हैं जबकि 907 ऑनलाइन विक्रेता तथा अभी वर्तमान में 955 कार्यरत विक्रेता जिले में है।
जिसमें बताया गया की ज़िले में कुल 194635 राशन कार्ड निर्गत किये गए हैं जबकि 938068 से ज़्यादा कार्डधारी सदस्य हैं।

Most Popular

Recent Comments