आज रनिया प्रखंड के सभागार में वरीय पदाधिकारी रनिया प्रखंड सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, खूंटी श्री जीतेंद्र मुंडा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक किया गया। इस बैठक में रनिया प्रखंड अंतर्गत संचालित विविध योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, नाला निर्माण योजना, दीदी बाड़ी योजना सहित संचालित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, खूंटी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास निर्माण कार्य की मंद गति पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में सोख्ता गड्ढा, वर्मी कंपोस्ट, सिंचाई कूप निर्माण सहित अन्य नई योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया। आवास निर्माण योजना में धीमी कार्य प्रगति पर पदाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया।