उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कमर्शियल टैक्स की समीक्षा करते हुए बताया गया की इस वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध 72.8 % राजस्व वसूली की जा चुकी है। इस संबंध में बताया गया कि अभी तक 7 करोड़ 59 लाख वसूली की गई है।
उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से राजस्व वसूली के दौरान आने वाली समस्याओं एवं जीएसटी से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की।
बैठक के दौरान खनन विभाग की समीक्षा करते हुए पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 74 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण किया गया था एवं वितीय वर्ष 2019- 20 में 63 करोड का संग्रहण किया गया था तथा इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 58 करोड़ 63 लाख राजस्व की वसूली की जा चुकी है एवं खनन विभाग के अनुसार हर माह 7 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की जा रही है।
उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि लक्ष्य के अनुरूप 72% लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है एवं गत माह 3 करोड़ 65 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है।
बैठक में मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक 79% राजस्व संग्रहण किया गया है इसी संबंध में उपायुक्त ने तालाब बंदोबस्ती से संबंधित जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष के अंत तक लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया।
बैठक में अवर निबंधन द्वारा राजस्व संग्रहण की जानकारी ली गई जिसमें पाया गया कि अभी तक अवर निबंधन में 79% राजस्व संग्रहण किया गया है तथा 2 करोड़ 400000 लक्ष्य के अनुरूप एक करोड़ 62 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है।
इस दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय बचत से संबंधित राजस्व वसूली की समीक्षा की जिसमें पाया गया कि अभी तक राष्ट्रीय बचत से 21 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली हुई है वहीं विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक 43 करोड़ की राजस्व वसूली की गई है
इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए आम बागान की नीलामी, कृषि अनुज्ञप्ति, उर्वरक पंजीकरण द्वारा संग्रहण किए गए राजस्व की जानकारी ली गई एवं एवं किसी पदाधिकारी से जिले में उर्वरक दुकानों की जानकारी लेते हुए सही उर्वरक दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया। तथा बैठक में भू लगान से रात की घटना समेत वार्षिक लक्ष्य की समीक्षा हुई तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।